अन्यछत्तीसगढ़

भैरमगढ़ में आदिवासी भवन में मनाया गया भूमकाल स्मरण दिवस

Advertisement

भैरमगढ़ में आदिवासी भवन में मनाया गया भूमकाल स्मरण दिवस

(संवाददाता अभिलाष बघेल)

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में सर्व आदिवासी समाज द्वारा भूमकाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी, सामान्य, महिला कर्मचारी, युवा सभी प्रकोष्ट और आसपास के ग्रामीणों सहित लोग उपस्थित रहे।

समाज प्रमुखों के द्वारा अपनी- अपनी विचारों को व्यक्त किये गए। तत्पश्चात सीताराम मांझी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई भैरमगढ़ के नेतृत्व में आदिवासी समाज के समस्याओं का निराकरण करने के लिए

राज्यपाल और मुख्यमंत्री छग शासन के नाम से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) भैरमगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। समाज प्रमुखों ने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने तथा अपने संवैधानिक अधिकारों के बारे बताया गया। वीर शहीद गुंडाधुर के बताए मार्ग चलने और संघर्ष करने का आह्वान किया। भूमकाल दिवस पर समाज द्वारा सभी के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिये। उन सभी सहयोगियों को सर्व आदिवासी समाज ब्लाक ईकाई भैरमगढ़ की ओर सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया गया।

Related Articles

Back to top button