छत्तीसगढ़

गांजा तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे,7.500 किलो गांजा सहित मोटरसाइकिल जब्त

Advertisement

गौरेला -पेंड्रा -मरवाही /थाना प्रभारी मरवाही को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम लपटा मध्यप्रदेश का राजकुमार गुप्ता पिता कुशल चंदगुप्ता 35 साल का अवैध मादक पदार्थ गांजा लपटा से पेंड्रा की ओर अपनी बिना नंबर की पल्सर मोटरसाइकिल में लेकर जा रहा है। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त सूचना से पुलिस अधीक्ष सूरज सिंह परिहार को अवगत कराया गया। त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर वैधानिक औपचारिकता पूरी कर आरोपी की घेरा बंदी धरहर के पास की जाकर आरोपी को पकड़ा गया। राजकुमार गुप्ता से तलाशी के दौरान 07.500 किलोग्राम गांजा कीमती 90000 एक बैग में तथा 01 पल्सर मोटरसाइकिल बिना नंबर वाली कीमती 60000 कुल कीमती ₹150000* जप्त किया गया। थाना मरवाही में अपराध क्रमांक 04/2021 धारा 20 (बी) एन डी पी एस act कायम कर आरोपी राजकुमार गुप्ता पिता कुशल चंद गुप्ता 35 साल निवासी लपटा थाना जैतहरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरी सेतराम गहीर, सउनि अरविंद मिश्रा, आरक्षक सत पूरन जांगड़े, आरक्षक प्रताप सिंह का विशेष योगदान रहा। विदित हो कि जिला गठन के पश्चात जीपीएम पुलिस के द्वारा अभी तक इस प्रकरण के अतिरिक्त 10 प्रकरणो में 12 आरोपी गिरफ्तार कर 124 किलो 175 ग्राम एवं 44 नग गांजा पौधा जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अपराध एवं अपराधी हेतु जीपीएम जिले में कोई जगह नही है। ऐसे आपराधिक कृत्य करने वालो के ऊपर कड़ी वैधानिक कार्यवाही इसी प्रकार लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button