Uncategorizedधर्म-कला -संस्कृतिमुख पृष्ठ

श्री झूलेलाल चालिहा उत्सव में रायगढ़ के भक्तों ने मचाई धमाल

Advertisement

श्री झूलेलाल चालिहा उत्सव में
रायगढ़ के भक्तों ने मचाई धमाल

झूलेलाल चालिहा उत्सव झूलेलाल मंदिर झूलेलाल नगर चकरभाटा चालिहा उत्सव के 29 वे दिन बाबा गुरमुखदास सेवा समिति रायगढ़ के सदस्यो ने भजन कीर्तन से मचाई धमाल रायगढ़ से 50 भक्तों का जत्था कार व अन्य गाड़ियों के द्वारा झूलेलाल मंदिर चकरभाटा रात 9:00 बजे पहुंचे 10:00 बजे कार्यक्रम की शुरूआत भगवान झूलेलाल बाबा गुरमुख दास जी के फोटो पर माला पहना कर
दीप प्रज्वलित करके की गई
हेमू नानकानी , बंटी गेरेजा, किशोर कुकरेजा, वर्षा मनवानी, नेहा कटारिया, माही अंबवानी के द्वारा भक्ति से भरे भजनों से लोगों का दिल जीत लिया एवं भक्तजन भाव विभोर हो गए , एक से एक भजन सुनकर भक्तजन झूम उठे , हली दरीया ते जोत जगायू चाहलियो आया आ

इंसान भले ही सौ दोस्त बनाएं सौ गुरु बनाएं हमारा तो एक ही गुरु है
साईं लाल दास
जिसको मिला है भगवान झूलेलाल का प्यार जिसको मिला है साईं का आशीर्वाद जो हुआ है मालामाल वह हाथ ऊपर करें
बाबा गुरमुख दास जी के दामन में हमें तो प्यार ही प्यार मिला

लाल झूले लाल झूले लाल

जिए मुहंजी सिंध
ऐसे कई भक्ति भरे भजन सदस्यों ने गाय
इस अवसर पर भाई जगदीश जगियासी ने भी एक भजन गाया
मुहनजो भगवान झूलेलाल
कार्यक्रम रात 10:00 बजे आरंभ हुआ रात 12:00 बजे समापन हुआ
आखिर में अरदास की गई आरती की गई विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की गई को प्रसाद वितरण किया गया

रायगढ़ से आए हुए भक्त जनों ने
संतलाल साईं जी वरुण साईं ओम साईं भाभी बरखा जी एवं पूज्य माता साहैब धरमू भैया का फूलों की माला पहनाकर शाल पहनाकर स्वागत किया गया

संत लाल साई जी के द्वारा भी
बाबा गुरमुख दास सेवा समिति के सभी सदस्यों को पाखर पहनाकर मिठाई देकर सम्मान किया आज की धूनी आयोजन विष्णु हंस पाल ओम प्रकाश गोविंद हंस पाल कृष्ण कुमार खत्री दिनेश रमेश हंस पाल गोपी रुपवानी नारायण दास गीदवानी के परिवार के द्वारा किया गया
इस अवसर पर सिंधु आर्ट ग्रुप बिलासपुर के अध्यक्ष शत्रुघ्न जेसवानी एवं भाई जगदीश जगियासी के द्वारा संतलाल साईं जी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया व शाल पहनाकर सम्मान किया गया
आज की श्री झूलेलाल धूनी में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन
बिलासपुर चकरभाटा बिल्हा
रायगढ़ एवं शहरों से आए थे
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में बाबा गुरमुखदास सेवा समिति चकरभाटा रायगढ़ के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा
जिनमें प्रमुख हैं

कालू मलघानी रमेश टेकचंदानी
सागर बक्शी लवली मखीजा
रवि पिंटू अनिल विजय दुसेजा
वर्षा मनमानी पूजा बक्शी नेहा कटारिया
माही अंबवानी
किशोर कुकरेजा मोहित मखीजा
हेमू नानकानी

पुरुषोत्तम साहू काली मनवानी प्रकाश चाचा आदि सदस्य का विशेष सहयोग रहा

भवदीय विजय दुसेजा बिलासपुर से

Related Articles

Back to top button