बिलासपुर

. रोजगार सहायक संघ अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने धरना स्थल पर ही कराए मुंडन

Advertisement

मस्तूरी बिलासपुर सवितर्क न्यूज, विवेक देशमुख

मस्तूरी ब्लॉक के सचिव और रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी है

. रोजगार सहायक संघ अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने धरना स्थल पर ही कराए मुंडन

बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के 132 ग्राम पंचायत के सचिवों और रोजगार सहायकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल 24 वें दिन भी जारी रही. पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर बीते साल 26 दिसंबर से मस्तूरी ब्लॉक मुख्यालय के सामने धरने पर बैठे हैं. प्रांतीय आह्वान पर रोजगार सहायक संघ भी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं.

सरकार द्वारा मांगो को अनदेखा करने पर पहले भैस के आगे बिन बजाए और हवन करवाया और अब रोजगार सहायक और सचिव हुए धरना स्थल पर ही मुंडन जिसमे दो रोजगार सहायक और सचिव धरना स्थल पर जगनारायण साहू, किसन गेंदले, कमलेश जायसवाल मुंडन हुए ग्राम पंचायत का हड़ताल के कारण ग्राम पंचायतों के सभी कामकाज बंद है

. सचिवों और रोजगार की मांगों पर सरकार ने अब तक सकारात्मक फैसला नहीं लिया है पंचायत स्तर के हितग्राहियों का कोई भी काम नहीं हो रहा है. इसे लेकर हितग्राही ब्लॉक के मुख्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सरकार फिर भी मान नहीं रही है. जिला से आये प्रवीण लठारे जिला समन्वयक के मस्तूरी कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सहायक ग्रेट 3, रोजगार सहायक मनरेगा, सभी इनके मांगो को जायज बताते हुए समर्थन दिए।जिला समन्वयक प्रवीण लठारे ने बताया कि पंचायतीराज के शुरुआत से ही सचिव और रोजगार सहायक पीड़ित और शोषित है.इन सभी का मांग जायज हैं सरकार रोजगार सहायक एवं सचिवों के साथ नहीं कर रही न्याय

Related Articles

Back to top button