धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

रतनपुर में स्वराज कला मंच के तत्वावधान में सूर्यवंशी समाज ने मोहर साय जी व स्वर्गीय सहस राम जी जयंती का आयोजन किया गया।

Advertisement

बिलासपुर – आज माँ महामाया के नगरी रतनपुर में स्वराज कला मंच के तत्वावधान में सूर्यवंशी समाज के जनक कहे जाने वाले स्वर्गीय मोहर साय जी व स्वर्गीय सहस राम जी जयंती मनाने के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया।

विदित हो कि रविवार दिनांक 24-01-2021को स्वर्गीय श्री मोहर साय जी व स्वर्गीय श्री सहस राम जी के आने वाले जन्मदिवस को सूर्यवंशी समाज के जयंती के रूप में मनाने के उद्देश्य से

रतनपुर बूढ़ादेव महादेव मंदिर के पास सूर्यवंशी समाज धर्मशाला में आयोजित किया गया, जिसमे आने वाले समय मे जयंती मनाने को लेकर चर्चा हुआ

जिसपर 20 मार्च को सूर्यवंशी जयंती मेला का आयोजन किया जाने का निर्णय लिया गया।

स्वराज कला मंच का समाज के प्रति उद्देश्य व विचार..

आने वाले 20 मार्च 2021 को रतनपुर स्थित बूढ़ादेव महादेव मंदिर के पास सूर्यवंशी समाज धर्मशाला में सूर्यवंशी जयंती मेला का आयोजन स्वराज कला मंच के तत्वावधान में आयोजित होगा, आपको बता दे कि स्वराज कला मंच के द्वारा नशा मुक्ति अभियान, सम्मान समारोह, शिक्षा के बढ़ावा को लेकर जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थय शिविर, जैसे विभिन्न सामाजिक आयोजन कराने का कार्ययोजना रखता है, साथ ही समाज मे अपनी विशेष योगदान दिया है चाहे सरकारी कर्मचारी हो या कला के क्षेत्र में कलाकार या किसी भी क्षेत्र में ख्याति प्राप्त करने वाले को सम्मान करना और समाज का के अन्य लोगो के प्रेरणा मिले इस उद्देश्य और विचार के साथ स्वराज कला आगे बढ़ रहा है।

आज का आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्पूर्ण सूर्यवंशी समाज उपस्थित रहे, साथ ही स्वराज कला मंच के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button