बिलासपुर

श्री राम मंदिर निधि समर्पण का द्वितीय चरण 12 से 21 फरवरी

Advertisement

बिलासपुर। पूरे देश भर में अयोध्या में निर्माणाधीन श्री राम लला जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु निधि समर्पण अभियान जोर शोर से प्रारंभ है. इसी कड़ी में छतीसगढ़ प्रांत में 15 जनवरी से 31 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान बहुत ही उन्लास के साथ संपन्न हुआ और बड़ी संख्या में राम भक्त विभिन्न माध्यमों से इस समर्पण अभियान में जुड़े जिसमें 1 जनवरी में 15 जनवरी तक संपर्क पखवाड़ा मनाया गया और प्रभात फेरी निकाली गई रथ यात्रा निकाली गई. तत्पश्चात 15 जनवरी से 30 जनवरी तक बढ़ी निधि राशि का समर्पण रसीद के माध्यम से किया गया और 31 जनवरी का एक दिवसीय अभियान 1101100 और 1000 के कूपन वितरण तथा संग्रहण के लिए रखा गया था। इसके अंतर्गत निम्न कूपन और रसीदों का वितरण और राशियों का संग्रहण किया गया। कुल 7 ग्रामीण खंड तथा 7 उपनगर में 10/- 100/- और 1000/- के लगभग 10/- के 1560 बुक , 100/- 2310 बुक, 1000/- के 717 बुक तथा 127 बूक रसीदों के माध्यम से कार्यकर्ता को दिये जा चुके हैं अभी भी मांग बनी हुई है और अगले चरण के लिए आवश्यकता और कार्यकर्ता सामग्री उठा रहे हैं। कुल अब तक के प्राप्त वैधानिक निधि जिसकी सॉफ्टवेर में एंट्री हो गई है 3 करोड़ 70 लाख जिसमें 2.46 करोड़ के रसीद बैंक में रेयलाइस हो गए हैं, रसीदों में नगद के माध्यम में 55 लाख तथा 1.77 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से एकत्रित हुए हैं तया 1.38 करोड़ कूपन के माध्यम से एकत्रित होकर बैंक में जमा हो चुके हैं। सिर्फ उन्लेखनीय नही बल्कि पूरे देश के अन्य जिलों के लिए भी उदाहरण एवं अनुकरणीय है। जिना समिति के अभियान प्रमुख संदीप गुप्ता के अनुसार उन्होंने उम्मीद जताई कि जो लोग अभी तक निधि समर्पण अभियान से वंचित रहे।हजनक पर आ रहे राम भक्तों के माध्यम से निधि समर्पण संपर्क कर सकते..और रसीद तथा पन प्राप्त कर सकते। यह अवसर अतिम रहेगा क्योंकि 27 फरवरी को पूरे देशव्यापी अभियान का समापन एक साथ नामानिच सर मस्त छोटे परामभक्तों से निवेदन है कि अपना निधि समर्पण का कार्य इस चरण में अवश्य संपन्न करा पूरे अभियान के बाद इसका ऑडिटर के माध्यम से ऑडिट भी होना है , पूरे अभियान को पूरी निम्पक्षता तथा निष्ठा के साथ सम्पन्न किया गया तथा समस्त कार्यकर्ताओं का उत्साह और अनुशासन से ही यह सम्पन्न हो पाया। पर बिलासपुर जिले में जो उल्लास और उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ वह अविस्मरणीय अभूतपूर्व तथा अद्वितीय रहा और इसका परिणाम यह हुआ कि कम समय में ही पूरी कूधन तथा रसीद सामग्री समाप्त हो गई और बहुत बड़ी संख्या में लगातार अन समुदाय राम मक्त समर्पण समिति के सदस्यों को फोन करके पूछते रहे कि हमें भी समर्पण करना है हम कैसे कर सकते हैं। बिलासपुर जिले में लगातार दबाव को देखते हुए अन्य जिलों से सामग्री मंगाकर 8 दिवसीय अभियान पुनः प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें कि वे क्षेत्र जहां इस जन जागरण अभियान की पहुंच नहीं हो पाई है वह लाभान्वित हो सके।बिलासपुर जिले से लगातार जनता का आहवान था कि इस अभियान का द्वितीय चरण अति शीघ प्रारंभ किया जाए ताकि वह भी निधि समर्पण राम भक्तों के माध्यम से कर सकें इसलिए 12वरी से 21 फरवरी तक यह विशेष अम्पकालीन निधि समर्पण अभियान प्रांत टोमी की अनुशंसा के पश्चात बिलासपुर जिले में एक बार फिर प्रारंभ किया जा रहा है और इसकी तैयारी पूर्ण हो गई है तणा कूपन शामग्री और रसीदें पर्याप्त मात्रा में ग्राम तथा नगर समितियों को प्रदान की जा चुकी है बिलासपुर जिले में लगभग 15 से 20 जगहों पर रसीदों एवं कूपन वितरण एवं संग्रहण के लिए संग्रहण केंद्र भी उपलब्ध जन समुदाय के लिए कराए जा सके साथ ही अब तक जो राशि निधि समर्पण के माध्यम से प्राप्त हुई है वह भी है। उसकी जानकारी भी दी गई है बिलासपुर जिले का निधि समर्पण अभियान सिर्फ पात ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र में अपनी विशेष स्थान एवं उपलब्धि बनाया है और जो यहां पर राम भक्तों में सहयोग और निधि न्यौछावर की है वहां निष्पक्षता के साथ जन समुदाय के समक्ष उपलब्ध में तथा वैधानिक रसीद अथवा कृपन प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button