*बिलासपुर रेलवे स्टेशन में मवेशी तफरीह कर रहे,बेरोकटोक*
सवितर्क न्यूज, राकेश खरे
बिलासपुर – बिलासपुर रेलवे स्टेशन बना चारागाह, यहां गाय प्लेटफार्म में घूम रही हैं। वही वीआईपी गेट से मवेशी आसानी से स्टेशन के अंदर तक पहुंच जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर इतने इंतज़ाम के बावजूद गायें वीआईपी गेट पार करके आसानी से स्टेशन में घूमती नजर आ जाती हैं।