अन्यबिलासपुर

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी

Advertisement

प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी

(सवितर्क न्यूज, रजनीश दुबे )
पटैता में किया गया सूचना शिविर सह विकास फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
बिलासपुर 10 मार्च 2021। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों पर आधारित विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन जनसंपर्क विभाग द्वारा आज विकासखंड कोटा के ग्राम पंचायत पटैता में किया गया ।

इस प्रदर्शनी स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन, राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार सामाग्रियों का निःशुल्क वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के आये लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सरकार की योजनाओं की जानकारी ली।
पटैता के सरपंच श्री उपेंद्र सिंह जगत , सर्व श्री राधे श्याम साहू, कृष्ण कुमार, अजय साहू भगवान चारण, संतोष साहू, श्रीमती सती यादव, श्रीमती उषा बाई, श्रीमती गमीता, श्रीमती भगवती यादव सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ली

दर्शकों ने मुख्यमत्री हाॅट बाजार योजना, नरवा, गरवा, घुरवा और बारी योजना सहित किसानों के कल्याण के संचालित योजनाओं की सराहना की।

प्रदर्शनी में राम वन गमन पथ और कोविड लाकडाउन के दौरान जिला प्रशासन द्वारा कोरोना सक्रमितों के ईलाज के लिए किए गए समुचित व्यवस्था की फोटो प्रदर्शित की गई।


ग्रामीणों ने डाॅ खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना को आमजन के लिए बहुत उपयोगी बताया।

राज्य सरकार ने आमजनों के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए गंभीर बीमारियों के निःशुल्क उपचार के लिए योजनाए बनाई है।
राज्य सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से युवा वर्ग भी खेती किसानी में रूचि लेने लगे हैं।

वर्षों की तुलना में पंजीकृत किसानों की संख्या में वृद्धि हुई है।

प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना

नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के क्रियान्वयन, राजीव मितान क्लब, स्वास्थ्य विभाग की मुख्यमंत्री हाॅट बाजार योजना, गढ़कलेवा योजना, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना सहित विभिन्न योजनाओं आकर्षक छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
शिविर की निर्धारित तिथि – विकास फोेेटो प्रदर्शनी सह-सूचना शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत के हाट बाजारों में किया जा रहा है

इस क्रम में 12 मार्च को कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत बारीडीह और 13 मार्च को ग्राम पंचायत भैंसाझार में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित कर आम जनता को छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button