अन्यछत्तीसगढ़

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन,राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया गया

Advertisement

*भा.को.ख.म.सं. बिलासपुर ने मनाया राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह*

( सवितर्क न्यूज, राकेश खरे )

भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन

बिलासपुर* द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 मार्च 2021 को प्रधान कार्यालय- गेवरा में सुरक्षा ध्वज फहराते हुए,दिनांक -4 मार्च 2021 से 10 मार्च 2021 तक ,पूर्व आयोजित कार्यक्रम *राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह* मनाया गया।
जिसमें एक सप्ताह के अंदर बिलासपुर रजिस्टर्ड यूनियन के लगभग सभी खदानों में गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों को सुरक्षित कार्यपद्धती से अवगत कराते हुए ,संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए कर्मचारियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

आज 10 मार्च 2021 को राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समापन के अवसर पर कोरबा क्षेत्र के बगदेवा भूमिगत खदान, कुसमुंडा क्षेत्र, दीपका क्षेत्र, केंद्रीय भंडार गृह कोरबा, मानिकपुर, सी डब्ल्यू एस कोरबा,में कर्मचारियों के बीच गेट मीटिंग कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का पूर्ण प्रयास किया गया। *राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन* पर संध्या 5:00 बजे प्रधान कार्यालय गेवरा में 4 मार्च को फहराई गई राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह ध्वज को उतारा गया।

Related Articles

Back to top button