Uncategorizedअन्यराष्ट्रीय

छग कैडर के तीन IAS बने एडिशनल सेक्रेटरी, केंद्र ने किया प्रमोशन,

Advertisement

भारत सरकार में तीनों IAS पहले ज्वाइंट सेक्रेटरी थे…

मनोज शुक्ला,रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के तीन आईएएस अधिकारियों का प्रमोशन किया है.

तीनों IAS पहले ज्वाइंट सेक्रेटरी थे. भारत सरकार ने तीनों IAS अधिकारियों का प्रमोशन किया है.

मिला जानकारी के मुताबिक तीनों IAS अधिकारी 94 बैच के हैं. तीनों आईएएस डेपुटेशन पर केंद्र में कार्य कर रहे हैं.

छत्तीसगढ़ कैडर के तीन आईएएस अधिकारियों को एडिशनल सेक्रेटरी बना दिया गया है. इनमें ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर और विकासशील शामिल हैं.

कुछ महीने पहले भारत सरकार ने तीनों को एडिशनल सिकरेट्री में इम्पेनल किया था. इससे पहले तीनों ज्वाइंट सेक्रेटरी थे.

गुरूवार को उन्हें प्रमोशन देते हुए भारत सरकार ने एडिशनल सेक्रेटरी बना दिया है. IAS विकासशील और निधि छिब्बर दोनों पति-पत्नी हैं. दोनों 94 बैच के IAS अधिकारी हैं.

ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार में केंद्रीय कर्मचारी योजना के तहत एक पद है. इस पद का सृजन केंद्रीय कैबिनेट के अधिकार दायरे में आता है.

ये उसका अधिकार है कि वो अपने किस विभाग या मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति करना चाहता है.

भारत सरकार ने हाल ही में विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स को ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त करने का प्रावधान किया.

अब तक आमतौर पर ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर IAS अधिकारियों की ही नियुक्तियां की जाती रही है. ये पद भारत सरकार में वरिष्ठताक्रम में ऊपरीक्रम में होता है.

जो सिविल सेवा के लोग इस पद पर आते हैं, वो आमतौर पर अखिल भारतीय सेवा में होते हैं या फिर केंद्रीय सिविल सेवा (ग्रुप ए) में.

इस पद पर नियुक्ति और पदोन्नति का निर्धारण केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है.

Related Articles

Back to top button