अन्यबिलासपुर

कछुए की चाल से भी धीमी चल रही सेमरताल,गतौरी, जलसो,नहरिभाठा में सड़क निर्माण का काम अधिकारियो ने बंद की अपनी आंखें

Advertisement

कछुए की चाल से भी धीमी चल रही सेमरताल,गतौरी, जलसो,नहरिभाठा में सड़क निर्माण का काम अधिकारियो ने बंद की अपनी आंखें

राकेश खरे,बिलासपुर :- गतौरी से जल्सो,नहरिभाठा व्हाया सेमरताल होते हुए लगभग 7.76 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाना है । जिसकी लागत 570 लाख की है । सडक का निर्माण विगत 11/5 /2020 से कार्य चल रहा है। जो आज दिनांक तक पूरा नही किया जा सका है । ठेकेदार ने सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है । निर्माण बंद होने से सड़कों से उड़ने वाली धूल ने आम जनजीवन को अस्तब्यस्त कर दिया है । अधिकारी भी इस मामले में कोई कार्यवाही नही कर रहे है । जिससे ठेकेदार का मनोबल बढ़ रहा है

प्रदेश सरकार सड़को की हालत को सुधारने सड़क निर्माण किये जाने का निर्देश जारी किया था । जिसके तहत गतौरी से जल्सो,नहरिभाठा व्हाया सेमरताल होते हुए लगभग 7.76 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण का कार्य एक ठेकेदार को दिया गया है । बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण कार्य 11 मई 2020 को प्रारंभ किया गया है । लेकिन 7 किलोमीटर की सड़क अब तक अपने मूर्त रूप में नही आ पाई है । सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने कई स्थानों को खुदवा दिया है । जो अब दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है वही सड़क निर्माण के लिए बिछाई गई मिट्टी में पानी का छिड़काव नही किये जाने से सड़कों से धूल का गुब्बार आसपास रहने वालों के साथ सड़क पर चलने वालों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है । इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन को भी भलीभांति है लेकिन कमीशन में मिलने वाले पैसे के कारण अधिकारी ठेकेदार पर दबाव नही बना पा रहे है । जिसका खामयाजा आसपास रहने वालों के साथ सड़क पर आवागमन करने वालो को भुगतना पड़ रहा है
पिछले दिनों आला अधिकरियों के आने की जानकारी होने पर ठेकेदार ने दिन भर पानी डालवाया था। जो केवल दिखावा मात्र साबित हो रहा है । आज के समय मे अधिकारी केवल अपनी जेब ही देख रहे है । उन्हें आम जनता से कोई सरोकार नही है इसकी शिकायत करने पर न केवल शिकायतकर्ता को परेशान किया जाता है। बल्कि उसके खिलाफ स्थानीय थाने में झूठी शिकायत कर फसा देने की धमकियां भी दी जाती है जिसके कारण कोई आम नागरिक ठेकेदार के खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नही कर रहा है ।
यंहा बताना लाजमीय होगा कि सड़क को पूर्ण होने की संभावित तिथि 11/9/2021 तक बताई गई थी । लेकिन जिस रफ्तार से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है । कि सड़क के पूर्ण होने में एक और साल का समय लगेगा । अब देखना यह कि ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से यह सड़क निर्माण कार्य कब तक पूर्ण होगा या फिर स्थानीय क्षेत्रवासियो को अपने जीवनकाल में इसी तरह धूल के गुब्बार के साथ जीवन काटने मजबूर होना पड़ेगा ।

Related Articles

Back to top button