अपराधछत्तीसगढ़

खनिज विभाग की कार्रवाई से तस्करों में मचा हडकंप ,15 ट्रेलर एक हाईवा जप्त

Advertisement

खनिज विभाग की कार्रवाई से तस्करों में मचा हडकंप ,15 ट्रेलर एक हाईवा जप्त

रात के अंधेरे में खनिज विभाग ने मारे ताबड़तोड़ छापे

महेंद्र सिंह,रायगढ़: जिले के कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में खनिज विभाग ने कल टीमरलगा बेरियर में जांच चौकी में अवैध खनिज परिवहन में लिप्त कई ट्रेलरों और हाइवा को ताबडतोड कार्यवाही करने से खनिज माफियाओं में हडकंप मच गया है।

इस संबन्ध में जानकारी दूरभाष पर देते हुए खनिज निरीक्षक राकेश वर्मा ने बताया कि जिला कलेक्टर भीम सिंह के निर्देशन में सहायक संचालक खनिज चन्द्राकर के मार्गदर्शन में खनिज अधिकारी बारीक के साथ खनिज विभाग रायगढ की विशेष टीम ने जिसमे खनिज विभाग के निरीक्षक द्वय उमेश भार्गव एराकेश वर्मा और अन्य स्टाफ ने कल रात से आज सुबह तक सारी रात टीमरलगा खनिज जांच चौकी में डेरा डाल कर अवैध खनिज की तस्करी करने गाडियों की जांच करनी शुरू की तो कई ट्रेलर और हाइवा पकड में आए। जिसमे 13 ट्रेलरों में लाइम स्टोन और 2 ट्रेलरों में कोयला एक हाइवा में डोलोमाइट था। खनिज विभाग के मुताबिक इन जप्त अवैध खनिज पर तकरीबन 8 लाख के आसपास अर्थदंड लगाया जाएगा। सभी गाडियों को जप्त कर खनिज अधिनयम के तहत कार्यवाही की गई है। खनिज विभाग की रात के अंधेरे में टीमरलगा जांच चौकी में की गई इस औचक छापामार कार्यवाही से खनिज संपदा की अवैध तस्करी करने वाले खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button