Uncategorizedअन्यछत्तीसगढ़

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा, कोरोना इलाज पर दवाइयों का कालाबाजारी करना बंद करें

Advertisement

पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा , कोरोना इलाज पर दवाइयों का कालाबाजारी करना बंद करें

राजेश देवांगन ,कोरबा ,रामपुर विधायक व पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में जो लोग कोरोना पॉजिटिव आने से कोरोनावायरस से ग्रसित होकर अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें कोविड का इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है।

शासकीय अस्पतालों में कोविड का इंजेक्शन स्टॉक में नहीं रखा गया है

वहीं दूसरी ओर मेडिकल स्टोर में जहां इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में रखा गया है उसमें भी कालाबाजारी करते हुए दोगुने तिगने दामों में बेचा जा रहा है। अपने राज्य के कोरोना मरीजों को दवाई भी उपलब्ध नहीं करा पा रही है छत्तीसगढ़ की सरकार। स्वास्थ्य मंत्री ,मुख्यमंत्री कर क्या रहे हैं समझ से परे है? कोरोना मरीजों को पर्याप्त मात्रा में जब प्रदेश सरकार दवाई नहीं दे पा रही है केवल हर बात पर केंद्र सरकार पर अपना गलती को मड देना उचित नहीं है और जिन मरीजों को आइसोलेट मे रखा गया है उनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था के लिए कोई योजना नहीं बना सकती, उन्हें दवाई उपलब्ध नहीं करा सकती, कोरोना के दवाइयों पर कालाबाजारी नहीं रोकी जा सकती, दवाई व इंजेक्शन स्टॉक में नहीं रख सकते, केवल मास्क नहीं पहनने के नाम पर दो पहिया , चार पहिया वाले आम व्यक्तियो , दुकानदारों से पांच – पांच सौ रुपये वसूली कर अपना जेब भरने के लिए इस कोरोना के विकट संकट में भी छत्तीसगढ़ सरकार लगी हुई है जबकि सरकार को आम नागरिकों के प्रति संवेदना रखते हुए जो लोग मास्क नहीं पहने हैं उन्हें मास्क वितरण करते हुए सहयोग करते हुए रोकथाम किया जा सकता था। जनता को कोरोना की इस महामारी में किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दे पा रही है सरकार और उनसे मास्क नहीं पहनने के नाम पर वसूली करने में पूर्णता लगी हुई है छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार। मैं छत्तीसगढ़ प्रदेश की भूपेश सरकार से आग्रह करता हूं कि कोरोना की इस महामारी में मास्क के नाम पर प्रशासन के माध्यम से जनता का जेब काटा जा रहा है उसे तत्काल रोककर कोरोना के इलाज में लगने वाले दवाई इंजेक्शन की कालाबाजारी पर रोक लगाते हुए सभी शासकीय अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाई व इंजेक्शन की स्टॉक रखा जावे प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना मरीजों से इलाज के लिए अनाप-शनाप बिल बनाकर आम नागरिकों को लूटा जा रहा है उस पर रोक लगाया जाए, जो लोग कोरोना से ग्रसित होकर अपने घर में आइसोलेट हैं उनके खाने-पीने व दवाई के लिए समुचित व्यवस्था व देखरेख हेतु प्रशासन को सजग किया जाए। हर बात में केंद्र सरकार यह नहीं कर रही है वह नहीं कर रही है कहने से काम नहीं चलेगा कुछ तो आपको प्रदेश की सरकार मे होने के नाते काम करना पड़ेगा। प्रदेश की सरकार का कोई दायित्व नहीं है क्या कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए अपने राज्य में दवाई व इंजेक्शन की व्यवस्था किया जावे। केवल भ्रष्टाचार करने का ही काम प्रदेश सरकार का रह गया है क्या? मैं प्रदेश की जनता से अपील करता हूं कि आप लोग इस कोरोना के विकट संकट के समय अपने घर में मास्क लगाकर हाथ को बार-बार साबुन से धोकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हाथों को सेनेट्राईज करते हुए अपने घर पर सुरक्षित रहे । प्रदेश में कोरोना की बीमारी बहुत खतरनाक होते जा रहा है प्रदेश सरकार इस पर काबू पाने में सक्षम नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए आम नागरिकों की जान खतरे में है आम नागरिकों की सुरक्षा ही हमारे लिए अमूल्य है।

Related Articles

Back to top button