अन्यछत्तीसगढ़

कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता करने गए शिक्षकों पर ग्रामीण ने तब्बल से किया वार

Advertisement

कोविड टीकाकरण के लिए जागरूकता करने गए शिक्षकों पर ग्रामीण ने तब्बल से किया वार

हरीश माड़वा/मरवाही -कोविड-19 महामारी को रोकने हेतु सरकार की अथक प्रयास जारी है इस हेतु मरवाही में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और शिक्षक ग्रामीणों द्वारा कई तरह से दुर्व्यवहार करने के बावजूद भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं,आज मरवाही के बगईहाटोला गांव में ऐसी घटना हुई जिसे देखकर आम आदमी भी सहम जाये और सचमुच में एक हृदय विदारक घटना भी है ,जिस पर हमारे कई शिक्षक साथी अपनी जान को जोखिम में डालकर सरकार के नियमों को ताक में रखकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. घटना के अनुसार इस गांव में एक व्यक्ति वैक्सीनेशन हमें नहीं लगाना है कहते हुए तब्बल घुमा रहा है और मारने की धमकी दे रहा है जिस पर शिक्षकों ने वहां से इस घटना को देखते हुए कोई हिंसक घटना ना हो करके उनके घर से डर से भागे .डरे ,सहमे शिक्षकों का कहना है कि जब गांवपमें इस तरह की ड्यूटी लगाई जाये तो शिक्षकों के जीवन की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए .इस ड्यूटी में उपस्थित शिक्षक श्री बांधे सर लेक्चरर हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरदर्री, श्याम सर, रैदास सर, राय सर पैकरा सर, ध्रुवे सर उपस्थित थे .

Related Articles

Back to top button