अन्यछत्तीसगढ़धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुरराजनीति

सर्व आदिवासी समाज प्रांताध्यक्ष सुभाष परते के जन्मदिन पर खोले गए निःशुल्क कोचिंग सेंटर!

सर्व आदिवासी समाज प्रांताध्यक्ष सुभाष परते के जन्मदिन पर खोले गए निःशुल्क कोचिंग सेंटर!

रतनपुर/कोटा से हरीश माड़वा की ख़ास ख़बर
————

  सुभाष परते के जन्मदिन पर जगह जगह समर्थको के द्वारा बड़े धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया सुबह से ही श्री परते जी को बधाई देने के लिए घर मे ताँता लगा रहा है एक एक करके सबका बधाई स्वीकार किया गया समर्थको ने जगह जगह श्री परते जी का फूल मलाओ से स्वागत किया गया जगह जगह गरीबो को फल वितरण किया गया सुभाष परते के समर्थको ने बूढ़ादेव ठाना जाकर सुभाष जी के लिए लम्बी आयु एवं उसके खुशहाली की कामना की सुभाष जी के जन्मदिन पर खास से लेकर आम तक सभी लोगो ने बधाई दिए छत्तीसगढ़ के राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूईया उइके जी के साथ साथ पूर्व मंत्री एवं सांसद रामविचार नेताम जी ने बधाई दिए बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने भी बधाई दिए एवं प्रदेश के सभी समाज के लोगो ने बधाई दिए सुभाष परते जी के जन्मदिन पर सरपंच प्रतिनिधि सहदेव राज के नेत्ततित्व में ग्राम भैसाझार और बछालीखुर्द मे श्री परते जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया इस अवसर  ग्राम पंचायत भैसाझार के आश्रित ग्राम बछालीखुर्द मे  युवाओ के मार्ग दर्शक सुभाष परते जी का जन्म दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम बछाली खुर्द में युवाओं के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है । जिसमे  cg. Psc, cg vyapam और अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं का निशुल्क प्रशिक्षण जायेगा । दिनाँक 10/11/21 को शाम बुढ़ा देव पूजा के साथ शुरू किया गया ।गांव के भावी नागरिक ,और युवा साथी ,मातृ शक्ति उपस्थित थे। सरपँच प्रतिनिधि सहदेव राज, सर्व आदिवासी समाज कोटा ब्लाक अध्यक्ष गिरीश राज, जिला संघठन मंत्री जनक मरकाम, सियाराम पोर्ते, भूषण राज,डॉ.जय मरकाम ,भूपेंद्र मरावी ,विक्रम राज ,रविशंकर ,बुधरु,रितेश श,राकेश,सुभाष,दीनू,
गंगा सागर,जगेंद्र,शानू,अजय, चितरंजन ,मोहन,रामचन्द्र,गोपाल राज,और युवती शक्ति – सोनिया ,सत्यवती सुभद्रा, शुष्मना, भारती, जलेश्वरी  एवं आसपास गांव के सभी उपस्थित हुए.

Related Articles

Back to top button