अन्यबिलासपुर

बिलासपुर में कर्फ्यू को लेकर बड़ी खबर.. कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश…. पढ़िए पूरी खबर

Advertisement

बिलासपुर में कर्फ्यू को लेकर बड़ी खबर.. कलेक्टर ने जारी किया ये आदेश…. पढ़िए पूरी खबर,

बिलासपुर – राज्य शासन एवं भारत सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन अनुसार कोरोना वायरस ( कोविंड 19 ) नियंत्रण के संबंध में पूर्व में लागू अधिकांश प्रतिबंधों में समय – समय पर सशर्त छूट प्रदान की गई थी । उपरोक्त आंशिक प्रतिबंधों की समीक्षा की गई , जिससे वर्तमान में कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रकरणों संख्या में लगातार वृद्धि होने के फलस्वरुप जिला प्रशासन के प्रत्येक स्तर पर पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंधों / शर्तो का कड़ाई से पालन कराना एवं परिस्थिति अनुरुप युक्तियुक्त प्रतिबंध अधिरोपित किया जाना आवश्यक हो गया है ।

इस संबंध में छ ० ग ० शासन सामान्य प्रशासन विभाग आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये है । चूंकि जिला बिलासपुर में कोविड -19 पॉजिटिविटी की दर 4 प्रतिशत से अधिक है । अतः सामान्य प्रशासन विभाग छ ० ग ० शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों , दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 आपदा प्रबंधन अधिनियम , 2005 की धारा 30 , 34 सहपठित एपिडेमिक एक्ट , 1897 यथासंशोधित 2020 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये डॉ ० सारांश मित्तर , कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला बिलासपुर द्वावा बिलासपुर जिला अंतर्गत रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू किया गया है परंतु कोविड गाईडलाईन का पालन करते हुए थोक व्यापार सब्जी मंडी , लोडिंग अनलोडिंग एवं परिवहन की अनुमति होगी। इसके अलावा स्कूल, कॉलेज भी बच्चों के लिए बंद कर दिया गया है, देखिए विस्तृत आदेश।

Related Articles

Back to top button