अन्य

छ्ग शालेय शिक्षक संघ का संभागीय प्रतिनिधि मंडल ने,,,, संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

Advertisement

छ्ग शालेय शिक्षक संघ का संभागीय प्रतिनिधि मंडल ने,,,, संयुक्त संचालक को सौंपा ज्ञापन

बीजापुर:- संभागीय प्रतिनिधि मंडल संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा श्रीमान हेमंत उपाध्याय से मिलकर ।शिक्षक एल बी संवर्ग की वरिष्ठता सूची में त्रुटि सुधार करने सहित कई माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने वालों मे प्रमुख रुप से छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय महासचिव श्री शेलेष सिंह,जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा संतोष मिश्रा,जिलाघ्यक्ष बीजापुर प्रहलाद जैन,जिला सचिव कैलाश चन्द्र रामटेके,ब्लाक अध्यक्ष शिव पूनेम,विजय चापड़ी शामिल थे।सौंपे गये ज्ञापन मे माँग की गई है कि छ्ग लोक सेवा पदोन्नति नियम 2003 की कण्डिका (6) के उपनियम (3) के तहत समस्त रिक्त पदों पर पदोन्नति की जावे। बस्तर संभाग के सातों जिलों मे वरिष्ठता अलग -अलग संविलियन की तिथि को वरिष्ठता माना है।माँग की गई है कि सभी जिलों की वरिष्ठता तिथि को एक माना जाये।जारी सूची मे कई कनिष्ठ शिक्षक वरिष्ठ हो गये हैं।जन्म तिथि को क्षैतिज मानते हुये वरिष्ठता निर्धारण की माँग की गई है।पूर्व मे स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् गणित,अंग्रेजी,विज्ञान विषय को पढ़ाने वाले शिक्षकों से सहमति प्राप्त कर पदस्थापना की गई है पद गणना के समय उन्हे उसी विषय का शिक्षक माना जावे ताकि अतिशेष की स्थिति निर्मित ना हो।पदोन्नति हेतु वाणिज्य विषय को सामाजिक विज्ञान का शिक्षक मानते हुये पदोन्नति दी जावे।संभाग के अंतर्गत संचालित पोटा केबिनों के शिक्षक ,प्रधान पाठक,प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला की पदोन्नति हेतु गणना कर पदस्थापना की माँग की गई।बस्तर संभाग 90 प्रतिशत आरक्षित क्षेत्र होने के कारण नियमानुसार आरक्षण नियम का पालन करने की माँग की गई है।सारी माँगो को ध्यान से सुनने के बाद संयुक्त संचालक महोदय द्वारा नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।माँग पत्र को जिलाध्यक्ष काँकेर हेमंत कोर्राम ,जिलाध्यक्ष करनैल सिंह राजपूत,जिलाध्यक्ष बस्तर जोगेन्द्र यादव, जिलाघ्यक्ष सुकमा के यशवंत रामाराव ने अपनी सहमति प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button