बिलासपुर

किराना व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार ,40 हजार नगद समेत कार से बैग हुआ पार

Advertisement

बिलासपुर।बीते शुक्रवार की शाम एक किराना व्यापारी उठाईगिरी का शिकार हो गया। खरीदारी करने के दौरान उठाईगीर ने कार में रखा रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। बैग में 40 हजार रुपए सहित पैनकार्ड, इंश्योरेंस के कागजात सहित अन्य सामान था। जब व्यापारी खरीदारी कर कार में पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार की है।जानकारी के मुताबिक, प्रहलाद साहू अपने ससुराल मल्हार में रहते हैं और ससुर सुखदेव साहू की दुकान की देखरेख करते हैं। दुकान के लिए समान का लेनदेन और खरीदारी भी उनकी ही जिम्मेदारी है। वह 18 दिसंबर को 1.28 लाख रुपए सामान खरीदने के लिए बिलासपुर आए थे। इसमें गांव के ही व्यापारी कन्हैया देवांगन ने 48 हजार, पप्पू अग्रवाल ने 10 हजार जोगेन्दर जस्सी ने 38 हजार रुपए भी दिए थे।कार का शीशा और दरवाजा खुला छोड़ गए थे व्यापारी प्रहलाद साहू ने बिलासपुर में राशन खरीदा और पुरानी उधारी की रकम चुकाई। बचत के 40 हजार रुपए अगरबत्ती के बैग में रखे थे। उसमें ATM कार्ड, पासबुक, गाड़ी की RC, इंश्योरेंस के कागजात, आधार कार्ड, पैनकार्ड भी रखा था। शाम करीब 6.45 बजे सतनाम ट्रेडर्स वाली रोड पर गाड़ी खड़ी कर वो खरीदी करने चले गए। इस दौरान दरवाजा और शीशा खुला रह गया। लौटे तो बैग गायब था।

Related Articles

Back to top button