धर्म-कला -संस्कृतिबिलासपुर

बिलासपुर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस श्रेणी में सुबह सेंट्रल जेल एवं यातायात थाना बिलासपुर में कैदियों तथा जेल कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों को श्री मदभागवत गीता का वितरण किया गया

बिलासपुर सवितर्क न्यूज, दिनेश आहूजा

अन्तराष्ट्रीय कृष्णा भावना भावित संघ, प्रचार केंद्र, बिलासपुर द्वारा आज दिनांक २५-१२-२०२० को गीता जयंती एवं मोक्षदा एकादशी के पावन दिवस में बिलासपुर शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया इस श्रेणी में सुबह सेंट्रल जेल एवं यातायात थाना बिलासपुर में कैदियों तथा जेल

कर्मचारियों एवं पदाधिकारीयों को श्री मदभागवत गीता का वितरण किया गया | इस पुरे माह में ही अन्तराष्ट्रीय कृष्ण भावना भावित संघ, प्रचार केंद्र

बिलासपुर से भक्तगण भगवदगीता का वितरण पुरे शहर तथा आस पास के स्थानों पर घूम घूम कर करते रहे तथा आज इस विशेष तिथि पर नगर संकीर्तन का आयोजन सत्यम चौक से होते हुए अग्रसेन चौक

टेलीफोन एक्सचेंज रोड होते हुए हनुमान मंदिर बस स्टैंड चौक तक किया गया | इन सभी कार्यक्रमों में सभी भक्तों की सहभागिता रही इस कार्यक्रम को

सफल बनाने के लिए पुणे, रायपुर, कानपूर तथा मुंबई से आये भक्तों का विशेष योगदान रहा | इस कार्यक्रम में श्री जुगल किशोर प्रभु जी, महात्मा

प्रियदास प्रभु जी, कुरमावतार प्रभु जी, करुणानिमाई प्रभु जी, तमालकृष्ण प्रभु जी, श्री आदिकेशव प्रभु जी, श्रीमान राधादयूती प्रभु जी, अजय तिवारी जी, जेलर महोदय, आशीष अग्रवाल जी तथा अन्य भक्त गण उपस्थित रहे |

Related Articles

Back to top button